V India News

Web News Channel

विदेश दौरे से लौटते ही रीवा पहुंचे CM मोहन यादव, ससुराल पहुंचकर दी स्वर्गीय ससुर को श्रद्धांजलि!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदेश दौरे से लौट आए हैं। वे स्पेन से नई दिल्ली आए। रविवार को वे अपने स्वर्गीय ससुर ब्रह्मानंद यादव को श्रद्धांजलि देने ससुराल रीवा पहुंचे। यहां उन्होंने अपने स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादव की तस्वीर पर फूल अर्पित किए। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

सीएम डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई को विदेश यात्रा के लिए दुबई रवाना हो गए थे, इसी दौरान मंगलवार की रात उनके ससुर ब्रह्मानंद यादव का निधन हो गया था। दुबई से वे स्पेन के आधिकारिक दौरे के लिए रवाना हो चुके थे जिसकी वजह से स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादव के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। हालांकि उनके दोनों बेटे अंतिम दर्शन के लिए रीवा पहुंचे थे।

विदेश दौरे से लौटते ही पहुंचे ससुराल

सीएम मोहन यादव विदेश से वापस आते ही सीधे रीवा के संजय नगर स्थित ससुराल पहुंचे और स्वर्गीय ससुर ब्रह्मानंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सीएम ने अपने एक्स हेंडल पर भी पोस्ट कर स्वर्गीय ससुर ब्रह्मानंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस संबंध में उन्होंने लिखा-
आज रीवा में ससुराल पहुंचकर पूज्य ससुर स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादवजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक शिक्षक के साथ-साथ उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी पूर्ण निष्ठा से देश और समाज की अनुपम सेवा की। उनका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके चरणों में कोटिशः नमन।
इससे पहले रविवार सुबह रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल भी ब्रह्मानंद यादव के निवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।