मध्य प्रदेश के नीमच शहर के जिला अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। अस्पताल में एक नाबालिग लड़की की डिलीवरी का केस पहुंचा, जिससे मेडिकल स्टाफ में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की गर्भवती थी और अचानक प्रसव पीड़ा के चलते उसे जिला अस्पताल लाया गया था। मामला संदिग्ध प्रतीत होते ही डॉक्टरों ने तुरंत स्थानीय चौकी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मेडिकल टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया, लेकिन समय से पहले जन्मे शिशु की हालत नाजुक थी।
डॉक्टरों के अनुसार, नवजात पूर्ण रूप से विकसित नहीं था और अपरिपक्व अवस्था में जन्म हुआ था। गहन चिकित्सा के प्रयासों के बावजूद शिशु को बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शिशु का पीएम (पोस्टमार्टम) करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं नाबालिग लड़की के बयान लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी में यह मामला बघाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि नाबालिग के गर्भवती होने की पूरी कहानी क्या है, और इसमें कौन-कौन जिम्मेदार है। नाबालिग के होने के चलते यह मामला गंभीर स्वरूप का है और पुलिस पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर सकती है।
अस्पताल प्रशासन ने भी मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस को सभी दस्तावेज और जानकारी सौंप दी है। वहीं स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने भी घटना पर चिंता जताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!