V India News

Web News Channel

भाजपा विधायक के साले पर लगा दुष्कर्म का संगीन आरोप, जानें मामला!

विधायक अम्बरीष शर्मा

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार क्षेत्र के बीजेपी विधायक अम्बरीष शर्मा उर्फ गुड्डू के साले सुधांशु द्विवेदी एक बार फिर गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल, इस बार उसके खिलाफ ग्वालियर की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए लहार थाने में मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि सुधांशु ने नौकरी का झांसा देकर उसे लहार बुलाया और वहां नींद की दवाई देने के बाद उसके साथ बलात्कार किया.

पुलिस के अनुसार, पीड़िता तीन बच्चों की मां है और पिछले 12 वर्षों से पति से अलग रहकर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही है. कुछ महीने पहले ग्वालियर के एक विवाह समारोह में उसकी मुलाकात सुधांशु से हुई थी. इस दौरान सुधांशु ने महिला को नौकरी दिलवाने का झांसा दिया. इसके बाद 22 मार्च को फोन कर उसे लहार बुलाया और 23 मार्च को उसे कार में बिठाकर एक सुनसान मकान में ले गया. वहां उसे ठंडा पेय दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. महिला का आरोप है कि इसके बाद सुधांशु ने उसके साथ बलात्कार किया.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

महिला के अनुसार, घटना के बाद सुधांशु का साथी रवि वहां पहुंचा और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया. हाल ही में जब महिला को पता चला कि सुधांशु महाराष्ट्र की जेल में बंद है, तो उसने अपनी मां को सारी आपबीती बताकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.