उज्जैन: रेलवे ट्रैक पर रील बनाना दो युवकों को भारी पड़ गया। विडियो बनाते समय रेलवे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि आरपीएफ के जवान स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उनकी नजर पड़ी थी। दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से रील बना रहे थे। समीप ही मालगाड़ी भी खड़ी थी।
आरपीएफ जवानों ने किया गिरफ्तार
आरपीएफ जवानों ने दोनों युवकों को जान जोखिम में डालने पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रदीप आसरे और विपिन निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश बताया था। यादव के अनुसार दोनों युवक मोबाइल से रील बनाते हैं। युवकों के दो यूटयूब चैनल भी है, जिस पर वह वीडियो अपलोड करते हैं। इसके लाखों फालोअर्स हैं।
आरपीएफ थाना प्रभारी ने दी चेतावनी
दोनों ने ज्यादा फेमस होने के चक्कर में उज्जैन में आकर रील बनाने की योजना बनाई थी। दोनों का आरपीएफ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह अपने फॉलोअर्स से रेलवे ट्रैक पर रील न बनाने की बात कह रहे हैं। आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने रील बनाने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई रेलवे ट्रैक पर रील बनाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
Ujjain; मंत्री गौतम टेटवाल व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा …
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!