V India News

Web News Channel

उज्जैन में एक ही नंबर पर चल रही दो गाड़ियां, जानें क्या है पूरा मामला!

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां माधव नगर पुलिस ने एक ही नंबर प्लेट वाली दो इनोवा कारें जब्त की हैं. यह मामला तब उजागर हुआ जब एक फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत की कि एक व्यक्ति ने उनकी कंपनी से कार फाइनेंस करवाई थी, लेकिन उसकी किश्तें नहीं चुका रहा था. कार्रवाई से बचने के लिए उसने अपनी दूसरी कार पर भी वही नंबर प्लेट लगा ली थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

उज्जैन में एक ही नंबर पर चल रही दो गाड़ियां

दरअसल, उज्जैन में माधवनगर पुलिस ने एक ही नंबर प्लेट (MP 45-C-1343) पर चल रही दो इनोवा गाड़ियां पकड़ी हैं. इनमें से एक गाड़ी इंदौर की एक महिला की है, जिसे फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए नंबर बदलकर उज्जैन में चलाया जा रहा था. दोनों गाड़ियों के मालिक रिश्तेदार हैं. मामी और भांजा.

बता दें कि मॉडल और रंग से खुलासा हुआ. पुलिस को फाइनेंस कंपनी से सूचना मिली थी कि उनकी इंदौर वाली गाड़ी (जिसकी किश्तें जमा नहीं हुई थीं) उज्जैन में दिखाई दे रही है, जबकि उसका मॉडल और रंग अलग है. इसी सूचना पर पुलिस ने मक्सी रोड से दोनों गाड़ियां जब्त कर लीं.

माधवनगर टीआई राकेश भारतीय ने बताया कि एक गाड़ी अंजूश्री कॉलोनी निवासी सुनील रायकवार और उनके भाई सोनू के नाम पर है. दूसरी गाड़ी इंदौर निवासी उनकी मामी शीला रायकवार के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे भांजा सुनील चला रहा था. पुलिस फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों और गाड़ी मालिकों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, फाइनेंस कंपनी को पता चला कि गाड़ी उज्जैन में है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.