V India News

Web News Channel

उज्जैन; बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत, ऑटो चालक समेत दो की मौत!

मध्य प्रदेश के उज्जैन से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। उज्जैन – इंदौर रोड पर बस और ऑटो में हुई सीधी भिड़ंत से दो लोगों की मौत हो गई। तो वही हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। यह हादसा  इतना भीषण था कि ऑटो रिक्शा का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फ़िलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।

शहर के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला 

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शहर के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां बस और ऑटो में सीधी भिड़ंत होने के चलते ऑटो चालक और एक सवारी व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक नशे में था। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। इधर,  हादसे की सूचना मिलते ही नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

शराब के नशे में ऑटो चालक 

बताया जाता है कि रॉयल ट्रेवल्स की बस उज्जैन से इंदौर की ओर जा रही थी, तभी ऑटो चालक शराब के नशे में ऑटो लहराते हुए चल रहा था। बस में बैठी सवारी को बचाने के लिए बस चालक का संतुलन बिगड़ा और ऑटो से टकरा गया जिससे ऑटो चालक और सवारी की मौत हो गई। हादसे के बाद वहां पर जाम लग गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवा कर आवागमन को बहाल किया। साथ ही पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।