V India News

Web News Channel

बैरिकेडिंग कर चारो ओर से सील कर दिया गया भोपाल का रेलवे स्टेशन; जानें वजह!

भोपाल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे प्रशासन ने 12 जुलाई से पूरे रेलवे स्टेशन को चारों ओर से सील कर दिया है। या​नी प्लेटफॉर्म पर वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन की व्यवस्था को देखते हुए लिया है। स्टेशन के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे बाद अब सिर्फ यात्री जांच प्रक्रिया के बाद ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर सकेंगे।

रेलवे का आदेश जारी 

रेलवे की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अब स्टेशन परिसर में किसी भी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्लेटफॉर्म नंबर-1 से लेकर प्लेटफॉर्म-6 तक के सभी प्रवेश बिंदुओं पर अब सख्त निगरानी रखी जाएगी। हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की जांच अनिवार्य होगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ आरपीएफ के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। VIP मार्ग भी अब केवल जरूरी और अधिकृत उपयोग के लिए खुला रहेगा।

आपको बता दें कि बीते दिनों पहले भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 6 में घुस गया थ। वह ट्रैक के किनारे तक कार दौड़ाता रहा। आरोपी अपने किसी परिचित को प्लेटफार्म के अंदर तक गाड़ी से छोड़ने के लिए पहुंच गया था। वहीं एक दूसरा युवक प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर तेज रफ्तार में स्कूटी दौड़ाता रहा। इसके चलते यात्री दहशत में आ गए। कई लोग यहां पर बचते हुए नजर आए थे। वहीं प्लेटफॉर्म-4 पर दो पहिया चालक स्कूटर दौड़ाते हुए दिखाई दिया था। वीडियो के वायरल होने के बाद आरपीएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था।