मध्य प्रदेश के सतना से नाबालिग द्वारा आत्महत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। नाबालिग ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। नाबालिग ने यह कदम क्यों उठाया। फ़िलहाल इसका पता नहीं चला पाया है। लेकिन मृतक के परिजनों ने उसकी सौतेली माँ और बेटी पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग
बताया जा रहा है कि नाबालिग सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पतेरी वार्ड नंबर 1 में अपने परिवार के साथ रहती थी। जहां उसकी सौतेली माँ और उसकी बेटी अक्सर नाबालिग को परेशान किया करते थे। जिसके चलते पीड़िता ने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस को जांच के दौरान किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। तो वही घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया। जिसके बाद परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए। तो वही पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू की।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!