उज्जैन महाकाल थाना क्षेत्र स्थित कार्तिक मेले के समीप कालिदास उद्यान में 45 वर्षीय कबाड़ी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने महज दो-तीन हजार रुपये के उधार के लिए वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि कालिदास उद्यान में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है और उसका शव बगीचे में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर शव मिला, जिसकी सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई थी। मौके पर भीड़ जुट गई थी, इसी दौरान मुकेश पुत्र चिमनलाल वहां पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने भाई राजा पुत्र चिमनलाल (45), निवासी मदीना नगर, जूना सोमवारीया के रूप में की। मुकेश ने बताया कि राजा कबाड़ी का काम करता था, उसके एक बेटी स्वाति और दो बेटे नवीन और पीयूष हैं।
मुकेश के अनुसार, तीनों भाइयों के परिवार तीन मंजिला एक ही मकान में रहते हैं। सुबह राजा के बेटे नवीन ने बताया कि उसके पिता बुधवार रात को 10 मिनट में आता हूं कहकर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। इसके बाद मुकेश ने उनकी तलाश शुरू की और रास्ते में एक परिचित से पता चला कि राजा का शव कालिदास उद्यान में पड़ा है। मुकेश घटनास्थल पर पहुंचा, जहां पहले से पुलिस मौजूद थी। टीआई बादल ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि रात को बगीचे में मौजूद चौकीदार ने तीन लोगों को आपस में झगड़ते देखा था। उसने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उनमें से दो ने उसे चाकू दिखाकर भगा दिया। सुबह चौकीदार लौटा तो उसने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी।
दोस्तों ने ही की हत्या
पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक सबूतों और मुखबिर तंत्र की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। पता चला कि बुधवार शाम राजा अपने दोस्तों अमन और अज़ीमुद्दीन के साथ था। तीनों कालिदास उद्यान पहुंचे थे, जहां अमन ने राजा से दो-तीन हजार रुपये उधार मांगे। राजा ने मना किया तो दोनों ने विवाद किया और गुस्से में पहले उसके सिर पर गमले से हमला किया। राजा गिर पड़ा तो उन्होंने बड़े पत्थर से सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टीआई बादल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में अमन पुत्र अल्ताफ हुसैन (22), निवासी जूना सोमवारीया, और अजीमुद्दीन पुत्र अब्दुल अजीज (19), निवासी जानसापुरा शामिल हैं। दोनों ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
MP; इंदौर में डेढ़ माह के बच्चे का गला रेतकर हत्या, माँ पर शक!
इंदौर में महिला ने की पिता-भाई के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या!
इंदौर में ढाबा संचालक की हत्या, पान थूकने की बात पर हुआ था विवाद…