सावन में रेलवे ने श्रद्धालुओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए भोपाल से उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन प्रतिदिन दोनों तरफ से चलेगी ताकि श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन में किसी तरह की दिक्कत न हो। ट्रेनों का संचालन आज यानि की 10 जुलाई से शुरू हो गया है। जो की 31 अगस्त तक चलेगी।
सभी स्टेशन पर गाड़ी 2 मिनट के लिए रुकेगी
यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से शुरू होकर संत हिरदाराम नगर, सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, कालीसिंध, बेरछा, मक्सी और तराना स्टेशनों पर भी रुकेंगी। हालांकि इस दौरान गाड़ी सभी स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी। जिसको लेकर रेलवे ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
भोपाल से रात 2:15 बजे ट्रेन होगी रवाना
बता दें कि स्पेशल ट्रेन 09313 का संचालन भोपाल से रात 2:15 बजे रवाना होगी और उज्जैन से रात 9:00 बजे लौटेगी, जो रात 1:05 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दरअसल, सावन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उज्जैन पहुंचे है। जिसको देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं के हित में यह फैसला लिया है।
देखिए पूरा शेड्यूल
भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या- 09314 ) आज यानी 10 जुलाई से प्रतिदिन रात 2.15 बजे चलेगी। इसके बाद संत हिरदाराम नगर पर रात 2.38 बजे, सीहोर में रात 3.10 बजे, कालापीपल में रात 3.40 बजे, शुजालपुर में सुबह 4.20 बजे, अकोदिया में सुबह 5.40 बजे, कालीसिंध में सुबह 5.10 बजे, बेरछा में सुबह 5.25 बजे, मक्सी में सुबह 5.55 बजे, तराना रोड पर सुबह 6.20 बजे और उज्जैन में सुबह 7.20 बजे तक पहुंचेंगी।
वहीं, उज्जैन से भोपाल जाते वक्त (गाड़ी संख्या- 09313 ) उज्जैन से प्रतिदिन रात 9 बजे चलेगी, इसके बाद तराना रोड पर रात 9.30 बजे पहुंचेंगी। इस तरह मक्सी में रात 9.45 बजे, बेरछा में रात 10.02 बजे, कालीसिंध में रात 10.15 बजे, अकोदिया में रात 10.35 बजे, शुजालपुर में रात 10.48 बजे, कालापीपल में रात 11.05 बजे, सीहोर में रात 11.36 बजे, संत हिरदाराम नगर में रात 12.40 बजे और भोपाल रेलवे स्टेशन पर रात 1.05 बजे पहुंचेंगी। इस दौरान दोनों ओर से यह ट्रेन प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट तक रुकेगी।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु