V India News

Web News Channel

ग्वालियर; युवक ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी कार, पुलिस ने जब पकड़ा तो पता चली ये गजब वजह!

पत्नी नाराज होकर मायके चली गई तो युवक पर ऐसा सिरफिरापन सवार हुआ कि वह ट्रेन से रेस लगाने के इरादे से कार लेकर ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच गया और रफ्तार में कार दौड़ा दी। इससे वहां मौजूद यात्रियों में खलबली मच गई।

उस समय ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और यात्री चढ़-उतर रहे थे। युवक ट्रेन के आगे बढ़ने से पहले रेस के लिए कार दौड़ाता, इसके पहले ही रेलवे पुलिस एक्शन में आई और युवक को दबोच लिया। कार जब्त कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार, युवक शराब के नशे में धुत था। घटना बुधवार रात की है।बता दें कि स्टेशन पर इन दिनों पुनर्विकास कार्य चल रहा है, इसलिए बैकहो लोडर जैसी बड़ी मशीनों के प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया है।

आरोपित युवक नितिन राठौड़ उसी रास्ते कार लेकर प्लेटफार्म पर पहुंच गया। उस समय नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी खड़ी थी। मथुरा में गुरु पूर्णिमा के मेले की वजह से इस ट्रेन को ग्वालियर तक बढ़ाया गया है। कार को प्लेटफार्म पर दौड़ाते जैसे ही युवक पहुंचा, यात्रियों में भगदड़ मच गई।

आरपीएफ ने युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 153 के तहत रेलवे ट्रैक को बाधित करने और यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसे रेलवे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। आरोप साबित होने पर उसे तीन से पांच साल तक की सजा हो सकती है।

कपड़ा कारोबारी है युवक, नशे का आदी भी

आरोपित युवक कपड़ा कारोबारी है। रोजाना शराब पीने की वजह से उसका पत्नी से विवाद होता था। बुधवार शाम पत्नी इसी बात से नाराज होकर मायके चली गई। आरपीएफ के उपनिरीक्षक र¨वद्र ¨सह राजावत के अनुसार, कार प्लेटफार्म पर देखने की सूचना मिलते ही उसे दबोच लिया। कार को जब्त कर लिया गया है।