देशभर में शुक्रवार से प्रसिद्ध श्रावण मास की शुरुआत हुई है। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में आज से शुरू हुए श्रावण माह को लेकर विशेष तैयारी की गई हैं। यहां इस दिन सुबह से ही शिव भक्त अपने भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करते दिखाई दिए। नर्मदा स्नान के बाद ये भक्त भोले बाबा का ध्यान करते भी दिखाई दिए।
12 ज्योतिर्लिंगों में चतुर्थ ज्योतिर्लिंग खंडवा जिले की ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में स्थित है। इसके चलते तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में सावन मास के प्रथम दिवस के अवसर पर बाबा ओमकार के दर्शन करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। पवित्र तीर्थ नगरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहले मां नर्मदा में स्नान कर मन को पवित्र किया। जिसके बाद मंदिर पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन किए।
द्वादश ज्योतिर्लिंग स्रोत के अनुसार बारह ज्योतिर्लिंगों में ओंकारेश्वर तथा ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग का संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान है। मां नर्मदा से घिरे ॐ आकार के पर्वत पर बना यह अति प्राचीन मंदिर भगवान शिव तथा माता पार्वती का शयन स्थान माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव दिनभर अखिल ब्रह्मांड में विचरण करते हैं, आवागमन करते हैं। किंतु वे शयन तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर ही करते हैं। यही कारण है कि यहां भगवान ओंकारेश्वर की शयन आरती होती है।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!