V India News

Web News Channel

MP: ग्वालियर के अस्पताल में कैंसर मरीज ने की आत्महत्या!

ग्वालियर के एक अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर भर्ती एक 70 वर्षीय मरीज रामकरन राठौर ने अस्पताल में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना सर्जरी वार्ड की है। रामकरन मुरैना का रहने वाला था और ब्लड कैंसर के इलाज के लिए भर्ती था। उसने कैंसर के असहनीय दर्द से तंग आकर वार्ड की खिड़की पर तौलिया से फंदा बनाकर फंदा लगा लिया। जब तक हॉस्पिटल स्टाफ की नजर पड़ी उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है। पुलिस को आशंका है कि वृद्ध ने बीमारी और दर्द से तनाव में आकर फंदा लगा लिया है।

पुलिस के अनुसार रामकरन पुत्र नाहर सिंह यादव कॉलोनी मुरैना में रहता था। रामकरन को ब्लड कैंसर था। परिजनों ने उसे हजार बिस्तर अस्पताल की पांचवीं मंजिल स्थित सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया था। रात को जब सब लोग सो गए तो रामकरन ने तौलिया गले में बांधी और खिड़की से लटक गया। कुछ देर बाद जब परिजन जागे तो उन्होंने रामकरन को फंदे पर लटका देखा। कंपू थाना पुलिस को पता चला तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

रामकरन को ब्लड कैंसर था। परिजन ने बताया कि कई जगह इलाज कराने ले गए, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। इस बीमारी के कारण रामकरन काफी तनाव में रहते थे। हालांकि परिजन उन्हें समझाते रहते थे, लेकिन उनकी परेशानी कम नहीं हो सकी। वह असहनीय दर्द से पीड़ित थे। कंपू थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि कैंसर पीड़ित मरीज ने अस्पताल में फंदा लगाया है। बुजुर्ग बीमारी से परेशान था। आशंका है कैंसर के इसी असहनीय दर्द से तंग आकर उसने जान दी है।