उज्जैन के बड़नगर में पत्नी के घूंघट न करने से नाराज पति ने 3 साल के बेटे को सड़क पर बेरहमी से पटक दिया। इससे उसको सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट लग गयी। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी पिता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
बच्चे तनवीर की मां मुस्कान ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति आजाद शाह के साथ बड़नगर के बाजार आई थी। खरीदारी करने के बाद वे बाइक से अपने गांव उमरिया लौट रहे थे। बारिश होने लगी तो आजाद ने तनवीर को अपनी गोद में ले लिया।
चामला नदी के ब्रिज के पास आजाद ने बाइक रोकी और गांव के लोग आसपास होने का कहकर मुस्कान से घूंघट करने को कहा। मुस्कान ने इसमें आनाकानी की तो आजाद ने कहा- मैं बच्चे को फेंक दूंगा। फिर भी घूंघट करने में देरी हुई तो आजाद ने गुस्से में आकर मासूम तनवीर को सड़क पर पटक दिया।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने कहा- मुस्कान ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर लिखवाई है। उसने बताया कि आजाद ने बच्चे को सड़क पर फेंक दिया था। बच्चे को काफी चोटें आई हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए बड़नगर अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय उज्जैन रेफर किया गया। जहां से उसे परिजन एक निजी अस्पताल में ले गए हैं।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु