देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित प्रेमछाया परिसर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और नाबालिग के परिजनों ने मिलकर दो युवकों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि ये युवक एक नाबालिग लड़की को दो साल से परेशान कर रहे थे और उसके निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बुला रहे थे।
जानकारी के अनुसार केडी गेट निवासी जाफर और मुर्दुशाह ये दोनों युवक पिछले दो साल से एक नाबालिग लड़की को परेशान कर रहे थे। उन्होंने लड़की के कुछ निजी वीडियो बना लिए थे। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वे लड़की को अपने दोस्त के कमरे पर बुला रहे थे। उनके मोबाइल में मिली चैटिंग से यह बात सामने आई है कि वे लड़की को सुबह 11 बजे आने के लिए कह रहे थे। किशोरी ने पूछा कि क्यों मिलना है, तो उन्होंने कहा, “तुम्हें पता तो है।” किशोरी के मना करने पर उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इन धमकियों से परेशान होकर किशोरी ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई।
आक्रोशित परिजन प्रेमछाया परिसर पहुंचे। जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर आ गए। यहां परिजनों ने आरोपी जाफर और मुर्दुशाह को पकड़कर पिटाई की और फिर पुलिस को बुला लिया।
वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी
पूरा मामला देवासगेट थाना क्षेत्र का है। यहां जाफर नाम के एक आरोपी ने नाबालिग लड़की से पहले दोस्ती की और फिर धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया और फिर आरोपी लड़की को अपने दोस्तों के कमरे पर आने का दबाव बनाने लगा। लड़की ने विरोध किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। लड़की की सगाई तय हो गई थी, लेकिन आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु