V India News

Web News Channel

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य मंत्री और क्रिकेटर यश ठाकुर

विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां हर रोज आम दर्शनार्थियों के साथ-साथ नेता, अभिनेता, अभिनेत्री, क्रिकेटर और कई नामचीन हस्तियां भी पहुंचती हैं। रविवार को राजनीती व खेल से जुडी दो हस्तियां बाबा के दर्शन के लिए पहुंची।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के लोकस्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय कार्यक्रम मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल  परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद नंदी हॉल में पहुंचकर बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया। आपने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद नंदी जी के किया। कानों में अपनी मनोकामना भी कही।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा वैसे तो मैं पहले भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आ चुका हूं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो महाकाल कॉरिडोर का निर्माण करवाया है वह अद्भुत और अद्वितीय है। आज अचानक बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। यहां आकर मुझे लगा कि जैसे बाबा महाकाल ने ही मुझे दर्शन देने के लिए बुलाया था।

वहीँ आईपीएल के सितारे यश ठाकुर भी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर यश ठाकुर रविवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन किया और नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया। यश ठाकुर बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं, जो अवसर दर्शन के लिए उज्जैन आते हैं। बाबा के दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की।