छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के उतावली गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन सगे भाई-बहन तालाब में डूब गए। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार उतावली गांव निवासी रामपाल यादव के तीन बच्चे हरि सिंह (12 वर्ष), विनीता (10 वर्ष) और भान प्रताप (7 वर्ष) गांव के पास स्थित घुवाऊ तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान सबसे छोटा बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा, उसे बचाने के लिए बाकी दोनों भाई-बहन भी तालाब में उतरे, लेकिन तीनों डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बिजावर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं क्षेत्रीय विधायक राजेश बबलू शुक्ला भी घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!