V India News

Web News Channel

उज्जैन; आज शहर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ, सीएम भी होंगे शामिल!

उज्जैन में शुक्रवार को इस्कॉन और खाती समाज, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन करेगा। इस्कॉन की रथ यात्रा में 3 रथों पर बलरामजी, सुभद्राजी, जगन्नाथजी नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस्कॉन-उज्जैन द्वारा भगवान जगन्नाथ की 19वीं रथ यात्रा में सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। तीन रथों पर बलराम जी, सुभद्रा जी और जगन्नाथजी के साथ रथ यात्रा नगर भ्रमण पर निकलेगी।

भगवान जग्गननाथ की यात्रा मंडी चौराहा से दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर चामुंडा माता चौराहा, टावर, तीन बत्ती चौराहा, देवास रोड होती हुई कालिदास अकादमी स्थित गुंडिचा पहुंचेगी। कालिदास अकादमी परिसर में भव्य गुंडिचा मंदिर की स्थापना होगी। यहां पर सीएम मोहन यादव शाम को रथ यात्रा की आरती कर भगवान का आशीर्वाद लेंगे। भव्य रथ यात्रा में झांकियां, घोड़े, हाथी, बैलगाड़ी, लाइव प्रसारण वैन एवं नृत्य मंडलियों के साथ आकर्षण का केंद्र रहेगी।

यात्रा में शामिल रथों की ऊंचाई 21 से 25 फीट तक होगी। नगर के प्रमुख मार्गों पर सत्कार मंच, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां अहीर, गोंड व कोरकू जनजातीय नृत्य करते चलेंगे। इस्कॉन मंदिर का सांस्कृतिक पर्व 27 जून से 5 जुलाई तक मनाया जाएगा।

प्रतिदिन आरती, कथा, कीर्तन, प्रसाद वितरण व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। मैथली ठाकुर सहित राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुति होंगी। भगवान 7 दिनों तक गुंडिचा मंदिर में विश्राम करेंगे, 5 जुलाई को वापसी रथ यात्रा निकाली जाएगी।