V India News

Web News Channel

ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी!

ग्वालियर वासियों को बहुत बड़ी सौगात मिली है। ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रेन नंबर 11085/86 ग्वालियर-एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ट्रेन का शुभारंभ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली शामिल हुए। हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन ग्वालियर से रवाना हुई और 28 जून की सुबह एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी। यह पहली ट्रेन है जो ग्वालियर से शिवपुरी गुना, अशोकनगर होते हुए बेंगलुरु पहुंचेगी। यहां के लोग ट्रेन के चलने से बेहद खुश हैं क्योंकि ट्रेन से शिक्षा, व्यापार के साथ साथ आम लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी।

ग्वालियर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा और भोपाल में रुकेगी। यहां से नागपुर होते हुए बेंगलुरु पहुंचेगी। यह दूरी लगभग 40 घंटे में पूरी होगी। इसमें कुल 22 कोच हैं। इनमें स्लीपर, एसी जनरल और इकोनॉमी क्लास शामिल हैं।

CM यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को रेलवे सुविधाओं के क्षेत्र में अनेक सौगातें दी हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य ने रेलवे के क्षेत्र में विकास के कई आयाम छुए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत माधवराव सिंधिया के समय से ग्वालियर-अंचल को रेल सुविधाओं का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ है, उसी कड़ी में आज ग्वालियर से बेंगलुरु के लिये नयी ट्रेन सुविधा मिली है।