उज्जैन: जिले के थाना माधव नगर क्षेत्र में सेठी नगर, उद्दयन मार्ग, राजस्व कालोनी, कोठी रोड पर पिछले एक साल से सूने मकानों में लगातार ताला तोड़कर चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इस चोरी को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोर को दबोच लिया है। उसके पास से कई सारे गहने मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 331(4),305 ए बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि चोर को पकड़ने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने एक विशेष टीम गठित की थी। यह टीम आदतन अपराधियों से पूछताछ कर रही थी। और मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। तभी पुलिस को एक मुखबिर से चोर के बारे में सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 जून को मनोहर सेन पिता मांगीलाल सेन उम्र 48 साल को दबोचा। मनोहर कृष्णा परिसर नानाखेड़ा का रहने वाला है। जब पुलिस ने मनोहर को पकड़ा तो उसके पास से सोना, चांदी, डायमंड के जेवरात मिले हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत मे लेकर पूछताछ की। पूछताछ पर उसने पिछले 1 सालों से माधवनगर थाना क्षेत्र में सूने मकानों का ताला तोड़कर की गई 8 चोरियों को कबूल किया।
आरोपी के पास से पुलिस को सोने-चांदी के आभूषण, जिनकी कुल कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। उसके पास 25000 रुपए नकद, 1 लोहे की टामी, 1 बैग, 1 मोबाईल फोन मिला है। चोरी का खुलासा करते हुए सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि आरोपी मनोहर सेन एक आदतन निगरानी बदमाश है, जिसके विरुद्ध थाना माधवनगर पर 18 अपराध पंजीबद्ध है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु