मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। महिला ने मरने से पहले सुसाइड नोट के साथ एक वीडियो अपने परिजनों को भेजा। वीडियो में पति, सास और ननदों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए।
इधर, महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। तो वही घटना के बाद से आरोपी पक्ष के लोग मौके से फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र के हाटकेश्वर कॉलोनी का है। जहां 33 साल की नूपुर जाट ने रविवार शाम करीब 4 बजे जहर खाकर आत्महत्या कर ली। नूपुर ने मरने से पहले वीडियो में कहा कि जब से मेरी शादी हुई है, तब से पति सतीश जाट, सास हेमलता जाट, और ननद पूजा व भावना जाट लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। जिसकी वजह से में अपनी जान दे रही हूँ। इधर, पुलिस ने महिला का सुसाइड नोट और मोबाइल जब्त कर लिया है। वही पुलिस ससुराल वालों और पति का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखी ये बात
पीड़िता नूपुर जाट ने एक सुसाइड लिखा है कि अब नहीं झेल सकती मैं… जहर खाकर जान दे रही हूं। मेरे पति सतीश जाट, सास हेमलता जाट और ननद पूजा व भावना जाट मुझे लगातार टॉर्चर कर रहे हैं। पूजा पिछले चार साल से मानसिक रूप से परेशान कर रही है। छह महीने से मेरे पति ने भी टॉर्चर शुरू कर दिया है। न तो पैसे देते हैं और न ही घर का खर्चा उठाते हैं। नूपुर ने आगे सुसाइड नोट में लिखा हुआ को वे मुझे मरने की धमकी देते हैं। अगर मैं कुछ बोलती हूं तो मुझ पर हाथ उठाते हैं। मेरे पति पिछले तीन दिन से घर नहीं आए हैं। मैं अगर कुछ कहती हूं तो वो घर छोड़ने की धमकी देते हैं। मैं पिछले चार साल से सब कुछ सह रही हूं, अब और नहीं सह सकती। इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार सतीश जाट, भावना जाट, पूजा जाट और हेमलता जाट हैं। इन्हें सजा मिलनी चाहिए।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु