V India News

Web News Channel

उज्जैन में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार ,पुलिस की बड़ी कार्रवाई!

उज्जैन के रूनीजा में एक बदमाश को बुलेट से ड्रग्स की तस्करी करते हुए पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी रतलाम से लाकर ड्रग्स को उज्जैन में खपा रहा था। उसके पास से पुलिस ने करीब 6 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की है।

पुलिस के अनुसार भाटपचलाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर रुनिजा-काछीबड़ोदा रोड से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए रोड पर नाकाबंदी की। जैसे ही बुलेट सवार पुलिस के करीब आया, टीम ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया। तस्कर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उसकी एक न चली। पुलिस टीम ने फुर्ती से मोटरसाइकिल चालक को दबोच लिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नावेदउद्दीन पिता जमीलउद्दीन शेख (उम्र 23 वर्ष) निवासी जगदीश गली, अड़ान मोहल्ला, बडऩगर, जिला उज्जैन बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जेब से 50 ग्राम सफेद रंग का हल्का दानेदार मेफेड्रोन (एमडीएमए) और 8 ग्राम ब्राउन मेफेड्रोन बरामद हुआ। बाजार में इस मादक पदार्थ की कुल कीमत 5 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही, बिना नंबर प्लेट वाली बुलेट मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये है, भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी नावेदउद्दीन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।