मध्य प्रदेश के उज्जैन में विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के नाम पर छात्रा से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. यहां आरोपियों ने कृति नाम की छात्रा से कजाकिस्तान के एक कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए 8 लाख रुपये ले लिए थे. लेकिन जब छात्रा कजाकिस्तान पहुंच गई तो पता चला कि यहां बताए गए कॉलेज में एडमिशन हुआ ही नहीं है. इसके बाद 6 महीने तक छात्रा कजाकिस्तान में भटकती रही और जैसे तैसे भारत वापस लौटी. इसके बाद छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों आरिफ, शाहरुख मंसूरी, गोमु और शाहीन मंसूरी को गिरफ्तार किया है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
घटना उज्जैन के थाना महाकाल क्षेत्र की है. यहां मेडिकल की छात्रा कृति के पिता महेंद्र यादव ने थाने में शिकायत की है कि विदेश में पढ़ाई के नाम पर बेटी से 8 लाख की ठगी है. महेंद्र यादव ने बताया कि आरिफ ने अपने साथी शाहरुख मंसूरी, गोमु और शाहीन मंसूरी के साथ मिलकर बेटी को विदेश में पढ़ाई करवाने के नाम पर 8 लाख की ठगी है. आरोपियों ने एडमिशन करवाने के लिए 3 लाख कैश और 5 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे. जब एडमिशन एडमिशन नहीं करवा पाए तो भी पैसा वापस देने से इनकार कर दिया.
कचाकिस्तान पहुंचने पर पता चला कि एडिमिशन नहीं हुआ
कृति ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2018 में उज्जैन के रहने वाले आरिफ खान के माध्यम से जॉर्जिया में एमबीबीएस के लिए एडमिशन लिया था. जहां रसिया यूक्रेन युद्ध के कारण वर्ष 2022 में 4 साल की पढ़ाई कर भारत लौट आई. बाकी एक साल की एमबीबीएस की पढ़ाई बाकी थी, इसके लिए उसने आरिफ खान से संपर्क किया. इसके बाद आरिफ ने अपने साथी शाहरुख मंसूरी, गोमु और शाहीन मंसूरी के साथ मिलकर कृति को ठगने की साजिश रची. कृति को कजाकिस्तान के ताशकंद में मेडिकल एकैडमी में एडमिशन कराने के लिए 3 लाख रुपये लिए और पासपोर्ट, मार्कशीट ले लिए इन रुपए और दस्तावेजों की कोई रसीद नहीं दी. इसके बाद आरोपियों ने और 5 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. फिर छात्रा कृति कजाकिस्तान पहुंची तो पता चला की उसका एडमिशन बताए हुए कॉलेज में नहीं हुआ है.
6 महीने तक भटकती रही छात्रा
छात्रा ने जब आरोपियों से संपर्क किया तो वह आश्वासन देते रहे और इस तरह छात्रा करीब 6 महीने तक परेशान होकर भटकती रही. छात्रा कजाकिस्तान के दूरदराज इलाके में फंसी रही. दूतावास से संपर्क करने के बाद वह जैसे तैसे वहां से निकल पाई. फिर खुद के खर्चे पर किर्गिस्तान से ही डिग्री पूरी की. भारत आने पर आरोपियों से रुपए मांगने पर उसे धमकी मिली तो उसने थाना महाकाल पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
वहीं पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में शाहरुख मंसूरी उज्जैन के तोपखाने का रहने वाला है. वहीं आरिफ खान उज्जैन के ही नागझिरी क्षेत्र, गोमु विदिशा और शाहीन मंसूरी शाजापुर का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी विदेश में छात्रों के एडमिशन कराने को लेकर एक कंपनी चलाते हैं. लेकिन उनके पास कोई लाइसेंस नहीं है. आरोपी छात्रों को विदेश में एडमिशन का झूठा आश्वासन देकर मोटी रकम वसूलते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके अन्य लोगों से हुई ठगी के बारे में जानकारी का पता कर रही है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!