V India News

Web News Channel

MP; घर में फंदे पर लटके मिले मां और दो बच्चे, आत्महत्या की आशंका!

मध्य प्रदेश के डिंडोरी से सामूहिक आत्महत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ फांसी लगाकर जान दे दी। महिला ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया फ़िलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। वही जब पति काम से घर लौटा तो तीनों के शवों को फंदे पर लटका देख दंग रह गए।

हालांकि पति ने तीनों को तुरंत फंदे से निचे उतारा। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तो वही सामूहिक आत्महत्या की खबर सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

डिंडोरी के मेहंदवानी गांव की घटना 

यह पूरी घटना डिंडोरी के मेहंदवानी गांव की है। जहां मधु प्रजापति, 12 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटी की उनके ही घर में फंदे पर लटकी लाश मिली। मृतक महिला का पति राजेंद्र प्रजापति जो की गांव में समोसे का ठेला लगाता है। उसने पुलिस को बताया कि कल शाम वो काम के बाद घर लौटा तो घर का दरवाजा बंद मिला। काफ़ी खटखटाने के बाद भी जब घर का दरवाजा नहीं खुला तब राजेंद्र घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गया जहां पत्नी और दोनों बच्चे फंदे पर लटके मिले।

हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस 

राजेंद्र ने पुलिस को आगे बयान देते हुए कहा उसकी पत्नी मधु पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार थी. उसे नींद न आना, भूख न लगना जैसी समस्याएं थीं. जिसका कई जगह इलाज भी करवाया. इलाज के अलावा तांत्रिक उपाय भी कराए गए थे, लेकिन कोई खास लाभ नहीं मिला. पति के अनुसार, परिवार में किसी तरह की कोई कलह नहीं थी और सब कुछ सामान्य चल रहा था। हालांकि पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों रूप से कर रही है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।