V India News

Web News Channel

बेगमबाग में उज्जैन विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 7 मकानों को तोड़ा गया!

उज्जैन के बेगमबाग इलाके में बुधवार सुबह एक बार फिर उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) की बड़ी कार्रवाई हुई। करीब 19 दिन बाद यूडीए ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुबह 7 बजे अवैध निर्माण के खिलाफ मोर्चा संभाला। कार्रवाई मुस्लिम बहुल क्षेत्र में की गई, जहां 7 मकानों को तोड़ा गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

यूडीए के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि जिन मकानों पर कार्रवाई की गई, उन्हें पहले कोर्ट से स्टे मिला हुआ था। जैसे ही यह स्टे हटाया गया, 7 दिन का नोटिस दिया गया और अब विधिवत रूप से इन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। कार्रवाई के तहत जिन मकानों को तोड़ा गया। उनमें गुलनाज खान – मकान नंबर 20, कनीज खान – मकान नंबर 59, अब्दुल लतीफ – मकान नंबर 59/1, मोहम्मद शायद – मकान नंबर 30, जुबैदा खान – मकान नंबर 64 शामिल हैं।

सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि यूडीए ने डेढ़ साल पहले अपने संचालक मंडल की बैठक में 28 संपत्तियों की लीज निरस्त की थी। इनमें या तो लीज नवीनीकरण के बिना ही बिक्री कर दी गई थी या अवैध निर्माण किया गया था। इन्हीं संपत्तियों में से पहले चरण में 7 मकानों को चिह्नित कर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।