मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. उन्होंने जिले में पूर्व में हुई घटनाओं का हवाला देकर मंदिर में जल्द CISF (सीआईएसएफ) या CRPF (सीआरपीएफ) सुरक्षा बल की तैनात करने का अनुरोध किया है.
उज्जैन आलोट के सांसद फिरोजिया ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को पत्र लिखकर महाकाल में सुरक्षा में हो रही चूक का हवाला दिया. साथ ही जिले में पीएफआई ओर सिमी संगठन के एक्टिव कार्यकर्ता और झिरन्या गांव में एके-56 गैन मिलने का भी पत्र में लिखा है. इसलिए मंदिर की सुरक्षा के लिए CISF या CRPF को लगाने का निवेदन किया है. बता दें कि सांसद फिरोजिया इससे पहले 2020 में भी गृहमंत्री अमित शाह को मंदिर की सुरक्षा के लिए पत्र लिखकर मांग कर चुके है.
सिंहस्थ को देख इंतजाम जरूरी
सांसद फिरोजिया ने पत्र में लिखा कि पीएम मोदी महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात यह स्थल विदेशी श्रद्धालुओं के लिए भी एक विशिष्ट धार्मिक व सांस्कृतिक आकर्षण का केंद्र बन गया है. वहीं, भारत में सबसे ज्याद सर्च किए जाने के मामले में बाबा महाकाल पहला धार्मिक स्थल है. प्रतिदिन 2 से 2.5 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. विशेष पर्वों पर संख्या 5 लाख तक पहुंच जाती है. आगामी सिंहस्थ महाकुंभ में अनुमान 20-25 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है. इसलिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम जरूरी है.
इन घटनाओं का दिया हवाला
फिरोजिया ने पत्र मे लिखा कि जिला पूर्व में माहिदपुर के झिरनिया गांव में AK-56 जैसे हथियार बरामद हुए थे. यह क्षेत्र सिमी (SIMI) व PFI जैसी संदिग्ध गतिविधियों के लिए सुरक्षा एजेंसियों के रिकॉर्ड में चिह्नित है. यूपी का कुख्यात अपराधी विकास दुबे भी महाकाल मंदिर में पकड़ा गया था, जिससे स्पष्ट होता है कि आपराधिक तत्व इस धार्मिक नगरी को भी अपना आश्रय स्थल बना सकते हैं. इसलिए आग्रह है कि महाकाल मंदिर परिसर एवं महाकाल लोक क्षेत्र में CISF अथवा CRPF जैसी केंद्रीय सुरक्षा बल स्थायी रूप से तैनात किए जाए.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु