V India News

Web News Channel

इंदौर में प्रेमी युगल ने खाया जहर, दोनों की मौत; शादी के लिए नाराज थे युवती के परिजन!

इंदौर के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में गुरुवार रात एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां लड़की आयुषी (20) की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक कपिल (25) की हालत गंभीर थी, जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद भंवरकुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक, मृतक आयुषी (20) जो तेजपुर गड़बड़ी की रहने वाली थी, और उसके प्रेमी कपिल (25) को इलाज के लिए उनके रिश्तेदार एमवाय अस्पताल लेकर गए थे। कपिल के भाई राहुल ने बताया कि रात करीब 10 बजे कपिल ने फोन किया और कहा कि आयुषी उसके साथ है और वे दोनों उससे मिलना चाहते हैं। जब वे दोनों राहुल के पास आए, तो कपिल ने बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। पहले राहुल ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया और आयुषी के परिवार से बात करने को कहा।

कपिल और आयुषी ऑटो रिक्शा से चले गए, लेकिन बाद में राहुल ने दूसरी ऑटो रिक्शा से उनका पीछा करते हुए देवगुराड़िया के पास उन्हें रोका। उस वक्त दोनों की तबीयत बिगड़ रही थी, उन्हें एमवाय अस्पताल लाया गया। अस्पताल में आयुषी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि कपिल की हालत नाजुक होने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

आयुषी की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिवार वाले अस्पताल पहुंचे। वहां स्ट्रेचर पर पड़े कपिल के साथ झूमाझटकी हुई, जिसे अस्पताल के स्टाफ ने बीच-बचाव कर अलग कर दिया। इसके बाद आयुषी के परिजन उसका मोबाइल लेकर वहां से चले गए। कपिल के भाई राहुल ने बताया कि कपिल ऑटो रिक्शा चलाता है और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन आयुषी की मां इस बात से सहमत नहीं थी।