V India News

Web News Channel

महाकाल की शरण में पहुंचे TV स्टार मेघा और सूरज, शो की सफलता की कामना की!

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में टीवी कलाकार सूरज प्रताप सिंह और अभिनेत्री मेघा रे अपने एक नए शो की सफलता को लेकर धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही शो की सफलता की कामना की। इस दौरान उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद शहर के धार्मिक स्थल पर भी पहुंचे।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद टीवी कलाकार सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि मैं भगवान महाकाल का बड़ा भक्त हूं। मैं हमेशा से महाकाल का भक्त रहा हूं, इसलिए उज्जैन आना मेरे लिए बेहद खास है। महाकाल मंदिर में जो शांति और ऊर्जा है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मैं दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी शो की सफलता के लिए उज्जैन आया हूं। उज्जैन की लड़की के किरदार के ईर्द-गिर्द इस शो की कहानी घूमती है। बाबा महाकाल के दर्शन मिलना अपने आपमें एक बड़ा वरदान है। महाकाल दर्शन के साथ-साथ रामघाट जाना भी एक बहुत खूबसूरत अनुभव था।

महाकाल में अनोखी ऊर्जा महसूस हुई – मेघा

बाबा महाकाल के दर्शन करते हुए अभिनेत्री मेघा रे ने कहा कि महाकाल जैसे अद्भुत और शक्तिशाली मंदिर पहुंच पाना इतना आसान नहीं होता, लेकिन मुझे पहली बार यहां आने का मौका मिला। वहां जाकर एक अलग ही ऊर्जा महसूस हुई, जैसे महाकाल से कोई खास जुड़ाव हो। मंदिर बहुत ही सुंदर है और भीड़ होने के बावजूद वहां एक अनोखा सुकून था। वहां के लोग इतने ज्यादा विनम्र है कि वो जगह मुझे घर जैसी लगी।