V India News

Web News Channel

MP में एक दिन का विधायक बना यह लड़का, लोगों की समस्या सुनी!

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज एक ऐसा मामला सामने आया, जिससे हर कोई चौंक गया. दरअसल उज्जैन जिले से 50 किलोमीटर दूर नागदा के भाजपा विधायक तेजबहादुर सिंह चौहान ने छात्र साहित्य श्री सेन को एक दिन का विधायक बना दिया. ऐसा इसलिए हुआ कि छात्र ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश की सूची में 10वां स्थान बनाकर उज्जैन का नाम रोशन किया.

एक दिन के विधायक साहित्य श्री सेन के सम्मान में अच्छे-अच्छे नेता ऐसे दीवाने हुए कि पुष्पमाला पहनाने के लिए होड़ मच गई. बाद में तो इन नए विधायक साहब का ऐसा रुतबा चला कि वह एक गांव में नवनिर्मित विकास कार्य का लोकार्पण एवं प्रस्तावित कार्य का भूमिपूजन करने भी पहुंच गए. साहित्य मुख्य अतिथि की कुर्सी पर आसीन हुए और कई अन्य नेता उनके सामने बैठे नजर आए. नए विधायक साहब के कार्यक्रम के लिए बाकायदा निमंत्रण पत्र भी छापा गया.

स्कूल भवन का किया लोकार्पण

नागदा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान ने नई सोच का परिचय देते हुए छात्र साहित्य सेन को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी सौंप दी. पहले इस छात्र का सम्मान विधायक कार्यालय में हुआ. बाद में साहित्य ने नजदीक के एक गांव बेरछा में एक नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण किया. लोकार्पण में एक दिन के एमएलए ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. यह पूरा तानाबना क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान ने बुना. उनका मानना है कि प्रतिभा को इस प्रकार से सम्मान करने से अन्य छात्रों के हौसले बुलंद होंगे.

शिलालेख पर लिखा नाम

एक दिन के एमएलए साहित्य सेन ने गांव बेरछा में 65 लाख रुपये से बने उप-स्वास्थ्य केंद्र और 13 लाख रुपये से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन किया. वह इसी गांव में शासकीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इतना ही नहीं, शिलालेख पर एक दिन के विधायक साहब का नाम भी लिखा गया.

12वीं में पाया 10वां स्थान

नागदा के होनहार छात्र साहित्य सेन ने 12वीं की परीक्षा में 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में वह प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 10वें स्थान पर रहा. उज्जैन जिले और नागदा में प्रथम स्थान पाने के बाद जब वह शुक्रवार को विधायक बना, तो उसके स्वागत में लोग पीछे-पीछे नजर आए. उसे पूरी तरह विधायक जैसा प्रोटोकॉल मिला.