V India News

Web News Channel

छिंदवाड़ा में मिला कांग्रेस विधायक का पोता; फिरौती में मांगा था डेढ़ किलो सोना!

रायसेन के सिलवानी से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का दो साल का पोता मिल गया है। पुलिस ने बच्चे को 200 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा जिले के तामिया से सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने बच्चे के अपहरण के आरोप में उसके चाचा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दो साल का दिव्यम पटेल गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे अपने घर से लापता हो गया था। परिजन की शिकायत के बाद 5 थानों की पुलिस उसकी सर्चिंग में जुटी थी। करीब 16 घंटे बाद पुलिस ने उसे रात करीब 3 बजे बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि बच्चे के रिश्ते में लगने वाले चाचा अनु उर्फ अरविंद ने अपहरण की साजिश रची थी। अनु ने अपने दो रिश्तेदार राहुल पटेल और उमेश गौर के साथ मिलकर घर के पीछे वाले दरवाजे से बच्चे को बाइक पर बैठा कर ले गए थे। आरोपियों ने बच्चे को नींद की गोली खिला दी थी, जिससे वह 12 घंटे तक बेहोश रहा। इसके बाद उसे छिंदवाड़ा जिले के तामिया में एक घर में रखा गया।

पुलिस ने बताया, बच्चे का अपहरण रिश्तेदार ने रुपयों के लालच में किया था। आरोपियों ने डेढ़ किलो सोने की मांग की थी। ग्रामीणों से पूछताछ की और सीसीटीवी खंगाले गए। संदेह होने पर पुलिस ने बच्चे के रिश्ते में लगने वाले चाचा अनु उर्फ अरविंद पटेल को उसके घर के पास से पकड़ा। उससे पूछताछ करने पर बच्चे का पता चल गया। लोकेशन पर पहुंचकर आरोपी राहुल पटेल और उमेश गौर को भी पकड़ लिया गया।

विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा, हम पुलिस, प्रशासन और ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हैं, सभी ने पूरी तत्परता से मेहनत करके बच्चे के बारे में जानकारी दी। खुशी की बात यह है कि बालक मिल गया, साथ में दुख की बात यह है कि आरोपी परिवार के ही सदस्य हैं। आरोपी मेरा भांजा और दिव्यम का चाचा लगता है।