उज्जैन के कायथा के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक किसान को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रफ्तार से आ रही कार पहले सड़क से नीचे उतरती है और फिर सड़क किनारे चल रहे किसान को कुचलते हुए निकल जाती है।
यह हादसा उज्जैन से लगभग 26 किलोमीटर दूर, थाना कायथा क्षेत्र में कटियार कोल्ड स्टोरेज के सामने हुआ। मृतक किसान की पहचान लोकेंद्र सिंह पिता गोवर्धन सिंह (उम्र 48 साल) के रूप में हुई है। वे मंगलवार सुबह करीब 7:45 बजे पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही किया सोनेट कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत घायल लोकेंद्र सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!