V India News

Web News Channel

उज्जैन में ऑटो से कट लगने पर बवाल, ऑटो चालक की बुरी तरह पिटाई !

उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मामूली कहासुनी के बाद चार युवकों ने मिलकर एक ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। यह झगड़ा ऑटो से कट लगने की बात पर हुआ था। घायल ऑटो चालक का नाम राजिक है, जो गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह घटना रविवार देर रात करीब 1:15 बजे जयसिंहपुरा पुल के नीचे हुई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चार युवक मिलकर राजिक को लात-घूंसों और चाकू से बुरी तरह पीट रहे हैं। हमले में राजिक के पैर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवा गए।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि ऑटो से कट लगने की बात पर कहासुनी हुई थी, फिर युवकों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से हमला कर दिया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक नाबालिग है। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।