उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था को लेकर एक दंपती ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। दंपती ने मंदिर में वीआईपी कल्चर को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें आरोप लगाया कि मंदिर में धर्म के नाम पर व्यापार हो रहा है। नियम सिर्फ आम श्रद्धालुओं के लिए ही हैं।
महाकालेश्वर में दर्शन करने पहुंची मुंबई की ट्रैवल ब्लॉगर और श्रद्धालु नैना ने रोते हुए मंदिर में सुरक्षाकर्मियों के दुर्व्यवहार और वीआइपी संस्कृति पर नाराजगी जाहिर की है।
पति के साथ भारत भ्रमण पर निकली हैं नैना
उन्होंने बताया कि, वह पति अर्पित के साथ बाइक से भारत भ्रमण पर निकली हैं। इस दौरान वे महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। सुबह 5:30 बजे से लाइन में लगे। दो घंटे बाद 7:30 बजे उनका नंबर आया। उनके हाथ में फोन देख महिला सुरक्षाकर्मी चिल्लाने लगी। जब नैना ने सफाई दी, तो एक पुरुष गार्ड अभद्रता करने लगा। वहीं दूसरी ओर वीआइपी लाइन में लोग वीडियो बना रहे थे। उन्हें जबरन पकड़कर अपराधियों की तरह कंट्रोल रूम ले जाया गया।
वीआइपी लोगों द्वारा मोबाइल से शूट करने की बात पर भड़का गार्ड
नैना के अनुसार, जब उनके पति अर्पित ने आगे खड़े वीआइपी लोगों द्वारा मोबाइल से शूट करने की बात की, तो गार्ड भड़क गया। दोनों को मंदिर परिसर से जबरन निकालकर कंट्रोल रूम ले जाया गया। वहां पूछताछ में सबसे पहले यही सवाल किया गया कि क्या उन्होंने वीआइपी टिकट लिया है।
पोस्ट पर फूटा आक्रोश
नैनाने वीडियो ब्लॉग में वीआइपी दर्शन पर सवाल खड़े किए। कहा, ‘महाकाल को पशुपतिनाथ कहते हैं, जो पशु और मानव में भेद नहीं करते। फिर उनके दर्शन में ये भेदभाव क्यों?’ उन्होंने कहा, किसे कितनी देर दर्शन करने की अनुमति दी जाए, यह कौन तय करेगा?
इस मामले में मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक का कहना है, मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में महिला के पति को गणेश मंडपम् में वीडियो बनाते हुए देखा गया था। जब कर्मचारी ने उन्हें मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध की जानकारी दी, तो वे गुस्सा हो गए। उनसे केवल नियम का पालन करवाया जा रहा था।
वहीं, दंपती ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उस पर अब तक 24 हजार से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं। ज्यादातर लोग मंदिर प्रशासन की व्यवस्था पर नाराजगी जता रहे हैं। कई यूजर्स ने मंदिरों को आर्मी के हवाले करने तक को कहा। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब किसी श्रद्धालु के साथ इस प्रकार की अभद्रता की गई हो।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु