V India News

Web News Channel

उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आए भक्त से ठगी, कमरा बुक करने के नाम पर लगाया चूना!

महाकाल मंदिर के भक्तों के साथ ऑनलाइन ठगी थमने का नाम नहीं ले रही। रविवार रात को छिंदवाड़ा से आए महाकाल के एक भक्त के साथ माधव सेवा न्यास में कमरा देने के नाम पर 6200 रुपए की ठगी हो गई। ठग ने मोबाइल पर माधव सेवा न्यास के फोटो भेजकर भक्त को अपने जाल में फंसाया और दो कमरे ऑनलाइन बुक करने के नाम पर वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार रविवार को छिंदवाड़ा से उज्जैन पहुंचे भक्त ब्रजेश सिंह ने बताया की उन्होंने यूट्यूब पर माधव सेवा न्यास का नंबर सर्च किया तो उन्हें एक वीडियो में नंबर 9928608027 मिला। इस पर बात करने पर ऋषभ जैन नामक व्यक्ति ने उनसे तीन कमरों के लिए ऑनलाइन 6200 रुपए का भुगतान करवा लिया। जब वे माधव सेवा न्यास पहुंचे तो उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद ब्रजेश सिंह ने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

ब्रजेश सिंह ने कहा कि वे 9 लोगों के साथ उज्जैन आए थे। उन्होंने अन्य भक्तों से अपील की कि यूट्यूब पर देखकर किसी भी नंबर पर भरोसा न करें, बल्कि खुद जाकर कमरे बुक करें। ठगी की शिकायत को लेकर उन्होंने महाकाल थाने में आवेदन दिया है।