V India News

Web News Channel

पीएम मोदी से मिले सीएम यादव, भोपाल में होने वाले महिला सम्मेलन में शामिल होने का दिया न्योता!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले महिला सम्मेलन में आने का न्योता दिया। इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री को न्याय और सुशासन की देवी अहिल्या बाई होल्कर के जयंती वर्ष के अवसर पर होने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा भी बताई।

बता दें सम्मेलन में 2 लाख से अधिक महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कुछ महिलाओं से संवाद कर सकते हैं। मुख्यमंत्री दो दिन से दिल्ली में थे। शनिवार को उन्होंने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया। रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने दूसरे मुख्यमंत्रियों और प्रदेश के सांसदों से भी मुलाकात की।

अहिल्याबाई होलकर 300वीं जयंती

गौरतलब है कि भेल जंबूरी मैदान में 31 मई को महिला महासम्मेलन राजधानी में आयोजित किया जा रहा है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से एक लाख महिलाएं आएंगी। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।