V India News

Web News Channel

11 जुलाई से सावन शुरू, 14 को निकलेगी बाबा महाकाल की पहली सवारी!

सावन-भादौ महीने में उज्जैन महाकालेश्वर में बाबा महाकाल की सवारी को लेकर महाकाल मंदिर समिति की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 11 जुलाई से श्रावण मास लग रहा है। भगवान महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई सोमवार को निकलेगी। मंदिर प्रबंध समिति ने श्रावण मास के साथ महाकाल की निकलने वाली सवारियों की तैयारियां शुरू कर दी है।

श्रावण-भादो मास में इस बार लाखों श्रद्धालु उज्जैन में उमड़ेंगे। वहीं भगवान महाकाल की कुल 6 सवारियां निकलेंगी। 14 जुलाई को पहले सोमवार से सवारी निकलना शुरू होगी। अंतिम राजसी सवारी 18 अगस्त को आएगी। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि श्रावण मास में चार और भादो मास में 2 सवारियां निकलेगी। इसको ध्यान में रखते ही मंदिर प्रबंध समिति हर बार की तरह तैयारियां कर रही है। शीघ्र ही समिति की बैठक भी रखी जाएगी जिसमें व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।

जाने श्रावण और भादो मास में कब कब आएगी सवारी

पहली सवारी 14 जुलाई को निकलने के बाद दूसरी सवारी 21 जुलाई को फिर तीसरी सवारी 28 जुलाई और श्रावण मास की चौथी व अंतिम सवारी 4 अगस्त को आएगी। इसके बाद भादो मास में दा सवारी है जिसमें पहली सवारी 11 अगस्त को दूसरी व अंतिम राजसी सवारी 18 अगस्त को निकलेगी। प्रत्येक सवारी सोमवार को शाम 4 बजे मंदिर में पूजन के बाद शुरू होगी।

बता दें कि सावन-भादौ के महीने में बाबा महाकाल भक्तों के साथ स्वयं भी उपवास रखते हैं। इस दौरान उपवास रखे हुए ही वे अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकल पड़ते हैं। महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ता है। बता दें कि इस बार नागपंचमी का पर्व 29 मई को मनाया जाएगा।