V India News

Web News Channel

उज्जैन; शक में पति ने ले ली जान, पत्नी के चरित्र पर करता था शक, गला घोंटकर की हत्या!

उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र के गांव बलेड़ी में एक महिला की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जांच में पता चला है कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी। पहले उसने पत्नी को थप्पड़ मारे और फिर गला दबाकर जान ले ली। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, 17 मई को बलेड़ी निवासी कनीराम ने इंगोरिया थाने में सूचना दी कि उसकी बहू सपना घर में मृत पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि 16 मई की रात करीब 9:30 बजे सपना का पति काशीराम घर आया था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। काशीराम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी बात को लेकर बहस के बाद उसने सपना को थप्पड़ मारे और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर दबिश दी और आखिरकार 18 मई को गांव रूपाहेड़ा से काशीराम को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया।