उज्जैन में अपहरण का एक अनोखा मामला सामने आया। एक शख्स ने अपनी पत्नी की दूसरे पति का अपहरण कर लिया। महिला की ओर से शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर आरोपी पति व उसके साथियो पकड़ लिया। आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार विनोद कछावा से ज्योति की शादी हुई थी, लेकिन दोनों में पारिवारिक विवाद बढ़ा और दोनों अलग हो गए। इसी बीच ज्योति ने घोसला में रहने वाले रोहित से शादी कर ली। इस बात से नाराज होकर विनोद ने ज्योति पर नजर रखी और चिंतामन से लौटते समय उसने अपने साथियों के साथ रोहित का अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चिंतामन थाना प्रभारी के अनुसार ज्योति नामक युवती अपने भांजे सुमित के साथ थाने आई और बताया कि दो कार में सवार होकर आए युवकों ने उसके पति रोहित का अपहरण कर लिया है। यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अपहरण करने वालों की लोकेशन तलाशी। पता चला कि वे रोहित को लेकर रतलाम की ओर गए हैं। पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को हिरासत में लेकर रोहित को उनके कब्जे से छुड़ा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विनोद कछावा, लखन भूरिया, अतीक अब्बास, अमित चौहान, अजय राकवा हैं। मुख्य आरोपी विनोद है।
ज्योति ने पुलिस को बताया कि वह पति रोहित के साथ चिंतामन गणेश के दर्शन करने गई थी। साथ में भांजा सुमित भी था। रात वह लौट रही थी तब जवासिया ब्रिज के निकट रोहित की बाइक के आगे दो कार आ गईं। रोहित ने बाइक रोकी। कार में से उतरे युवकों ने रोहित के साथ मारपीट की और उसे खींच कर कार में ले गए।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!