V India News

Web News Channel

उज्जैन; शेयर मार्केट के नाम पर महिला से ठगी, आरोपी गिरफ्तार!

उज्जैन: आम जनता से ठगी करने वाले एक ठग को पकड़ने में साइबर पुलिस उज्जैन को सफलता मिली है. साइबर पुलिस ने युवक को भोपाल से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर उज्जैन की एक महिला से 25 लाख रुपए ठग लिए थे. दरअसल, आरोपी लोगों को अपने सांझे में लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ता, जिसमें पहले से जुड़े फर्जी लोग शेयर मार्केट से मुनाफा कमाने का स्क्रीन शॉट शेयर करते थे. जिससे लोग झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते थे.

शेयर मार्केट के नाम पर महिला से ठगी

आरोपी ठग ने इसी तरह उज्जैन की महिला को झांसे में लेकर 25 लाख रुपए शेयर में निवेश करने के नाम पर लिए. आरोपी ने ये पैसे अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए थे. जब निवेश की राशि बढ़ गई तो महिला ने इस रकम को विड्रॉल करने की कोशिश की, लेकिन राशि विड्रॉ नहीं हुई. इसके बाद में महिला को एहसास हुआ की उसके साथ ठगी हो गई है. महिला ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस उज्जैन से की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने युवक के 8 अलग-अलग खातों में जून से जुलाई 2024 में पैसे शेयर में निवेश करने के लिए जमा करवाए थे.

लालच में आकर महिला ने गवाएं 25 लाख

उज्जैन साइबर थाना प्रभारी ने बताया बाफना पार्क कॉलोनी निवासी महिला से शिकायत मिली थी कि उसके साथ 25 लाख की ठगी हुई है. महिला ने बताया व्हाट्सप्प पर शेयर ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का एक मैसेज मिला था. उस मैसेज के अनुसार एक व्हाट्सप्प ग्रुप में एड हुई और उसमें जुड़े अन्य सदस्य के माध्यम से भी मुनाफे के बारे में जानकारी लगती रही. मुनाफा कमाने के चक्कर में मैंने भी 25 लाख रुपए जाम किए लेकिन जब रकम निकालने गए तो पैसे नहीं निकले, तो मुझे ठगी का एहसास हुआ.

स्टेट साइबर ने दर्ज की शिकायत

स्टेट साइबर पुलिस उज्जैन जोन ने इस मामले में धारा 318(4) बीएनएस व 66(d) आईटी एक्ट में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना व अन्य साक्ष्य के आधार पर स्टेट साइबर ने 34 वर्षीय मोहम्मद जावेद पिता जलील कुरेशी निवासी अशोक नगर भोपाल को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ के दौरान ठगी की वारदात को कबूला.