V India News

Web News Channel

उज्जैन; सौतेली मां ने 11 साल की बेटी का घोंटा गला फिर आत्महत्या का रचा ड्रामा!

उज्जैन के माकड़ौन गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया। जहाँ 11 साल की बेटी ने अपनी सौतेली मां से विवाद किया तो मां ने गुस्से में बेटी का गला घोंट दिया। लड़की के पिता घर पहुंचते इसके पहले उसके गले में फंदा डाल लटका दिया, ताकि यह लगे कि लड़की ने सुसाइड कर लिया। इसके बाद महिला ने पति से आनन फानन में उसका अंतिम संस्कार भी करा दिया। अंतिम संस्कार के दौरान पड़ोसी और गांव के कुछ लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दे दी।

मामले में पुलिस को सूचना लगी तो शुक्रवार को श्मशान पहुंच अधिकारियों ने बालिका की अस्थियां एकत्रित करवाई और उन्हें एफएसएल जांच के लिए भेजा है। इधर पुलिस ने महिला और उसके पति से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में महिला ने लड़की की हत्या करना कबूल किया है। पुलिस आरेापी महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस ने शुक्रवार को गांव के श्मशान से बालिका की अस्थियां एकत्रित की और उन्हें एफएसएल जांच के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने अंतिम संस्कार के दौरान बालिका के गले पर काले निशान देखे थे जिसके बाद उन्होंने उसके वीडियो बना लिए थे। ये वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचे थे।