V India News

Web News Channel

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने किए बाबा महाकाल के दर्शन!

छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। यहां बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप किया और उसके साथ ही नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ऐतिहासिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान श्रीकृष्ण का अध्यापन का उज्जैन में रहकर हुआ। महाकाल जी का दर्शन अपने आप में अद्भुत है और निश्चित तौर पर हम सबका सबसे बड़ा केंद्र बिंदु महाकाल मंदिर ही है। यहाँ की व्यवस्था को देखकर मैं पूरे मध्यप्रदेश की सरकार को इसके लिए बधाई देता हूं, जिस तरीके से महाकाल मंदिर के साथ इस पूरे उज्जैन का कायाकल्प हुआ है, वह देखने लायक है। सनातन की रक्षा की दृष्टि से लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन क्षेत्रों को जिस तरीके से विकसित कर रहे हैं। उससे हम सबका का मान तो बड़ा है, साथ ही देश कभी मान सम्मान पूरे वैश्विक पटल पर स्थापित हुआ है।