मध्य प्रदेश के भोपाल से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ़्तार स्कूल बस ने रेड सिग्नल पर खड़ी कई गाड़ियों को बेरहमी से रौंद दिया। हादसे में स्कूटर सवार 30 वर्षीय महिला डाक्टर आयशा खान की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। यह पूरी घटना बाणगंगा चौराहे पर सोमवार सुबह हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण कर मामले में आगे की जांच शुरू की।
घटना टीटी नगर थाना इलाके का
मिली जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल बस शादी समारोह में शामिल हुए लोगों को लेकर भोपाल लौट रही थी। इस दौरान गाड़ी अचानक से अनियंत्रित हो गई और रेड सिग्नल पर खड़ी कई गाड़ियों को रौंद दिया। फ़िलहाल पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को जब्त कर मामले में आगे की जांच की जा रही है। यह पूरी घटना टीटी नगर थाना इलाके का है।
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
पुलिस के अनुसार यह हादसा ब्रेक फैल होने के चलते हुआ। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि गाड़ी अनियंत्रित होने के चलते रेड सिग्नल पर खड़ी एक के बाद एक कई वाहनों को रौंदती चली गई। मामले में आगे की जांच जारी है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!