V India News

Web News Channel

MP; समोसे के बहाने पिता समेत 3 बेटियों ने खाया जहर, चारों की मौत!

दमोह में एक पिता ने अपनी 3 बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया। घटना में चारों की मौत हो गई। वह सुबह बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने का कहकर ले गया था। पड़ोस के एक युवक ने उन्हें तालाब किनारे तड़पते देखा तो उनके घरवालों को सूचना दी।

परिजन वहां पहुंचे तो चारों बेहोश मिले। गंभीर हालत में उन्हें हटा अस्पताल ले जाया गया। यहां पिता विनोद, बेटी महक (डेढ़ साल) और खुशी (5) की मौत हो गई। बड़ी बेटी खुशबू (7) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया।

घटना हटा ब्लॉक के मुहरई गांव में मंगलवार सुबह की है। परिवार हरियाणा से यहां शादी समारोह में आया हुआ था। फिलहाल घटना की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

हरियाणा में होगा चारों का अंतिम संस्कार

बच्चियों के मामा सचेंद्र ने बताया कि बहन के ससुराल वालों से बात हुई है। उनका कहना है कि अंतिम संस्कार हरियाणा में ही होगा। इसलिए पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को लेकर रवाना हो रहे हैं। ससुराल से कोई भी यहां नहीं आया है। उन्होंने शव लेकर हरियाणा बुलाया है।

घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि, मृतक विनोद हरियाणा का रहने वाला था, जो अपनी ससुराल मुहरई गांव आया हुआ था। जानकारी लगते ही पुलिस ने मामले की जांच में शुरु कर दी है। घटना के दौरान घर में कौन-कौन मौजूद था, किसी ने जहर खाने वाले को बचाने की कोशिश की या नहीं? किसी विवाद के चलते युव ने इतना घातक कदम उठाया है? फिलहाल, इन सभी बिंदुओं की जांच शुरु कर दी गई है।