V India News

Web News Channel

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर MP के मंत्री के बिगड़े बोल, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी!

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाली कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी करने के मामले कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है. वहीं अपने बयान को लेकर विजय शाह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया.

अपने बयान पर सफाई देते हुए विजय शाह ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है, मेरे भाषण को अलग संदर्भ में ना देखें. अलग संदर्भ में देख रहे हैं तो मैं कहना चाहता हूं, मेरी बात उस संदर्भ में नहीं है. हमारी बहनों ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर बदला लिया है.”

‘विजय शाह को बर्खास्त करे बीजेपी’

वहीं विजय शाह के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा, “विजय शाह ने जो बयान कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में दिया है बेहद आपत्तिजनक है, बदतमीजी और सांप्रदायिकता की पराकाष्ठा पर करने वाला है. आज भारतीय जनता पार्टी को आगे आकर विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए.”

‘पहले पूर्व सीएम के परिवार पर की थी टिप्पणी’

उन्होंने आगे कहा, “विजय शाह ने इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के विषय में टिप्पणी की थी जिस पर पार्टी ने उनका इस्तीफा ले लिया था. आज देखना है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए एक पूर्व मुख्यमंत्री का परिवार ज्यादा महत्वपूर्ण था सोफिया कुरैशी और उनके जैसे सेना के अधिकारी और फौजी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. हम इंतजार करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह के बयान पर क्या फैसला लेती है. हम मंत्री विजय शाह को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग करते हैं.

विजय शाह ने क्या कहा था?

बता दें कि मंत्री विजय शाह ने कहा कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देते हुए कहा था, “जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और पीएम मोदी ने उनकी बहन के जरिए उनकी ऐसी-तैसी करवा दी. पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. “