V India News

Web News Channel

महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हरभजन सिंह, पहलगाम हमले पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात!

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार हस्तियां आ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार शाम क्रिकेटर हरभजन सिंह भी महाकाल मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि महाकाल महाराज ने बुलाया है. पहलगाव घटना पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देशवासियों को एकजुट होकर सख्त कदम उठाना चाहिए.

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की पूजा कर आशीर्वाद लिया. पुजारी आकाश शर्मा व पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी ने मंत्रोच्चार कर उनकी पूजा करवाई. तत्पश्चात मंदिर समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी ने बाबा महाकाल का प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर हरभजन सिंह का सम्मान किया. इनसे पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल सहित कई खिलाड़ी बाबा के दर्शन लिए आ चुके हैं.

आतंकवादी घटना बर्दाश्त नहीं

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद हरभजन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर कहा कि पहलगाम की घटना दुखद है. हम सब भारतीयों को इक्कठा होकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए. यह कभी बर्दाश्त नही हो सकता है कि कोई भी हमारे देश में घुसकर आए हमारे भारवासियों को मार कर चले जाएं और हम चुप होकर बैठे रहें.