V India News

Web News Channel

उज्जैन में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन!

उज्जैन; पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने शनिवार को बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। विहिप के जिला मंत्री अंकित चौबे ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्व हिन्दुओं पर अत्याचार करके हत्याएं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच NIA से कराई जाए, हिंसा में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो,बंगाल में रहने वाले हिन्दू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इससे लगता है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है।