V India News

Web News Channel

उज्जैन में अनोखा प्रदर्शन; माँ शिप्रा में उतरकर प्रदेशभर के पेंशनरों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ!

मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है। उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं। नाराज प्रदेश भर के पेंशनर्स धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने मां शिप्रा के तट पर नदी में उतरकर विरोध जताया और उसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के उप प्रांताध्यक्ष शमशेर सिंह तोमर ने बताया कि बुधवार को उज्जैन में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन, विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन एवं समस्त पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा ने सामूहिक रूप से प्रदर्शन किया। इसमें बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, धार, झाबुआ, जबलपुर, मंदसौर, नीमच, आगर, उज्जैन, शाजापुर, ग्वालियर के साथ ही पूरे प्रदेश भर के पेंशनर्स शामिल हुए। उन्होंने सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना को लेकर रामघाट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पहले एक रैली निकाली और सरकार को पेंशनर्स की समस्याओं का निदान करने का निवेदन किया।

पेंशनर संघ के मनोहर गिरि ने बताया कि सरकार प्रदेश भर में वैसे तो कई योजनाएं चला रही है, लेकिन जब भी पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करने की बात आती है तो आर्थिक संकट का बहाना बना लिया जाता है। जिस प्रकार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाता है इस तरह पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ता दिया जाए और उन्हें भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलना चाहिए। हमारी मांग है कि सरकार अन्य वर्गों की तरह ही पेंशनरों का ध्यान रखे। हमने सरकार की सद्बुद्धि की कामना को लेकर यह प्रदर्शन किया और ज्ञापन बाबा महाकाल को अर्पित किया।