उज्जैन. मध्य प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल 2025 से 17 धार्मिक नगरों में शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। इसमें धार्मिक नगरी उज्जैन भी शामिल है, जहां नगर सीमा में स्थित सभी 17 शराब दुकानों को बंद करने के आदेश जारी हो चुका है। 2 महीने पहले सरकार ने उज्जैन, ओंकारेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, मंदसौर, दतिया, पन्ना, मंडला, अमरकंटक समेत 17 धार्मिक स्थलों की 47 शराब दुकानों को बंद करने का फैसला लिया था।
धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के सेनापति काल भैरव को चढ़ाए जाने वाले मदिरा के भोग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। वर्तमान में मंदिर के सामने बनी दो दुकानों से भगवान काल भैरव को चढ़ाए जाने वाली मदिरा श्रद्धालुओं को आसानी से उपलब्ध करवा दी जाती थी, लेकिन एक अप्रैल को शराब बंदी के बाद इन शराब काउंटर पर अब शराब नहीं मिलेगी। आज इन दोनों ही शराब काउंटर को यहां से हटाया जाएगा।
इसीलिए बन रही थी असमंजस की स्थिति
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कालभैरव मंदिर की परंपराओं को देखते हुए शासन को एक पत्र भेजा था, जिसमें मंदिर के सामने के दो शराब काउंटर को यथावत रखने की बात कही गई थी, लेकिन अब कलेक्टर का कहना है कि क्योंकि यह शराब काउंटर नगर निगम की परिसीमा में आते हैं, इसलिए इन्हें यहां से हटाया जाएगा।
श्रद्धालु कैसे लगा पाएंगे कालभैरव को मदिरा का भोग
धार्मिक नगरी उज्जैन में कल से नगर निगम की परीसीमा में लागू की जा रही शराबबंदी को लेकर जब एसपी प्रदीप शर्मा से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि काल भैरव मंदिर के सामने के शराब काउंटर आज हटाए जाएंगे। मंदिर भोग पहले की तरह ही लगता रहेगा। इसके लिए मंदिर समिति के पास स्टाक रहेगा। हां बाहर से आने वाले श्रद्धालु भगवान काल भैरव को किस प्रकार से मदिरा का भोग लगा पाएंगे इसको लेकर जल्द ही योजना बनाई जाएगी।
कालभैरव को प्रतिदिन लगता है मदिरा का भोग
उज्जैन के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में मदिरा का भोग लगाने की परंपरा वर्षों से जारी है। मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया की ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब शराबबंदी की जा रही हो। वर्ष 2016 में सिहस्थ महाकुंभ के दौरान भी कालभैरव क्षेत्र में शराबबंदी की गई थी, लेकिन मंदिर में वर्षों से चली आ रही है परंपरा लगातार जारी रहे इसके लिए शासन ने ही उस समय भगवान काल भैरव को भोग के रूप में चढ़ाए जाने वाली शराब का इंतजाम किया था।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु