V India News

Web News Channel

MP; हनुमानजी की गदा से पीटकर युवक ने की पिता की हत्या, पढ़ें हैरान कर देने वाला मामला!

मध्य प्रदेश के खजुराहो से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हनुमान जी के गदे से पीट पीटकर बेरहमी हत्या कर दी। साथ ही भाई को भी मार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानें पूरा मामला 

घटना अकौना चौकी के  भरवा गांव का है, जहां एक पुत्र ने अपने ही पिता की हनुमान जी के गदे से पीट – पीट कर हत्या कर दी,परिजनो के अनुसार आरोपी  रामपाल की पिछले कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। आरोपी ने आज सुबह 5.30 बजे घर के नजदीक हनुमान मंदिर से गदा उठाकर अपने ही पिता पर अचानक वार कर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं सनकी ने अपने चाचा के लड़के पर भी वार किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसके दोनों हाथ बंधे हुए हैं, और अपने ही पिता के खून को पीने के बात कह रहा है। पास में डायल 100 और कुछ ग्रामीण खड़े हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी सुरेंद्र पाल मृतक के परिजन ने दी।

सुबह रस्सी काटकर भागा, मंदिर से उठा लाया गदा

धवाड़ पंचायत के सरपंच दिलीप पाठक ने बताया कि आरोपी रामपाल की बीते 20 से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। ग्वालियर में उसका इलाज चल रहा था। दो बार उसके ब्रेन का ऑपरेशन भी हो चुका है। कई बार यह गांव के अन्य लोगों पर भी हमला कर चुका है। 2 दिन से इसकी दिमागी हालत ज्यादा खराब हो गई, तो इसे परिवारवालों ने बांधकर रखा था। ये रस्सी काटकर सुबह भाग गया। उसने पहले नहाया और मंदिर से हनुमान जी की गदा उठाकर घटना को अंजाम दे दिया।