V India News

Web News Channel

मध्यप्रदेश के मुरैना में नहर में डूबने से दो नाबालिगों की मौत!

मुरैना: जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुल्होली गांव में सोमवार दुखद हादसा हो गया. चंबल कैनाल नहर में नहाने के लिए गए दो छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.

जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले कुल्होली गांव निवासी ऋषिकेश रावत का बेटा अभिषेक उम्र 16 वर्ष और राधेश्याम रावत का बेटा नारायण सिंह उम्र 18 वर्ष आपस में गहरे मित्र थे. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ने जाते थे. बीते दिन रविवार को दोनों ने चंबल कैनाल नहर में नहाने का प्लान बनाया था. प्लान के मुताबिक वे दोपहर को घर से बिना बताए नहाने के लिए निकल गए. नहर में पहुंचने के बाद उन्होंने अपने कपडे़ उतारकर किनारे पर रख दिए. इसके बाद दोनों पानी में उतर गए.

बताया जा रहा है कि नहर में नहाते समय एक छात्र पानी में गोते खाने लगा, उसको बचाने के लिए दूसरा उसके पास पहुंचा, तो वह भी पानी में डूबने लगा. दोनों लड़कों को पानी में डूबता देख दूर खड़े मवेशी चरवाहे दौड़कर वहां पहुंचे. तब तक वे पानी मे समा चुके थे. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना छात्रों के परिजनों को दी. खबर मिलते ही ग्रामीण दौड़कर नहर पर पहुंचे और पानी में कूदकर दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी.

पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में सबलगढ़ थाना प्रभारी राजकुमारीने बताया की नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं.